अयोध्या (एएनआई / पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश की अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इस दौरान उनके साथ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गापेाल दास, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई लोग माैजूद रहे। प्रधानमंत्री ने जय श्री राम के जयकारे के साथ मंच अपने भाषण की शुरुआत की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने कहा कि आज पूरा भारत भावुक है सदियों का इंतजार आज समाप्त हो रहा है। करोड़ों लोगों को आज ये विश्वास ही नहीं हो रहा होगा कि वो अपने जीते-जी इस पावन दिन को देख पा रहे हैं। बरसों से टाट और टेंट के नीचे रह रहे हमारे रामलला के लिए अब एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा।
I believe that this grand Ram temple to be built in Ayodhya, like the name of Shri Ram, will reflect the rich heritage of Indian culture. I believe it will inspire the entire humanity till eternity: PM Narendra Modi in #Ayodhya #RamMandir pic.twitter.com/y6RF7cGqwa
— ANI (@ANI) August 5, 2020
पीएम ने कहा आज का दिन संकल्प की सत्यता का प्रमाण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि श्रीराम का मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा। यह हमारी शाश्वत आस्था का प्रतीक बनेगा, हमारी राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बनेगा और ये मंदिर करोड़ों-करोड़ लोगों की सामूहिक संकल्प शक्ति का भी प्रतीक बनेगा।प्रधानमंत्री ने राम मंदिर के लिए चले आंदोलन में अर्पण भी था तर्पण भी था, संघर्ष भी था, संकल्प भी था। जिनके त्याग, बलिदान और संघर्ष से आज ये स्वप्न साकार हो रहा है, जिनकी तपस्या राममंदिर में नींव की तरह जुड़ी हुई है, मैं उन सब लोगों को आज नमन करता हूं। अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का ये दिन करोड़ों रामभक्तों के संकल्प की सत्यता का प्रमाण है। आज का ये दिन सत्य, अहिंसा, आस्था और बलिदान को न्यायप्रिय भारत की एक अनुपम भेंट है।
#RamMandir will become the modern symbol of our traditions. It'll become a symbol of our devotion, our national sentiment. This temple will also symbolise the power of collective resolution of crores of people. It will keep inspiring the future generations: PM Modi in #Ayodhya pic.twitter.com/ShBEUCFbNw
— ANI (@ANI) August 5, 2020
सीएम बोले भूमिपूजन हम सब को देखने को मिला
वहीं प्राधनमंत्री के भाषण के पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को क्रेटिड दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उस कार्यक्रम की सिद्धि के रूप में पीएम मोदी के करकमलों से इस अवसर पर राममंदिर की निर्माण कार्य के भूमिपूजन का पवित्र पल हम सब को देखने को मिला है। हम सब गौरवान्वित है कि अवध पूरी को लेकर करके जो सपना हमने सबने देखा है उस बात का एहसास तीन वर्ष पहले यूपी की इस अवध पूरी में दीप उत्सव कार्यक्रम के साथ लोगों ने महसूस किया होगा।
Under the leadership of PM Narendra Modi, the power of India's democratic values and its judiciary has shown the world that how can matters by resolved peacefully, democratically and constitutionally: UP CM Yogi Adityanath at #RamTemple event in Ayodhya. pic.twitter.com/wwQ59JUzvk
— ANI (@ANI) August 5, 2020
मोहन भागवत बोले पूरे देश में आनंद की लहर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि पूरे देश में आनंद की लहर है। सदियों की आस पूरी होने का आनंद है। सबसे बड़ा आनंद है भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिस आत्मविश्वास की आवश्यकता थी और जिस आत्म भान की आवश्यकता थी उसका सगुण साकार अधिष्ठान बनने का शुभआरंभ आज हो रहा है। मोहन भागवत ने कहा कि संघ प्रमुख देवरस जी ने कहा था कि 20-30 साल काम करना होगा, तब राम मंदिर का काम होगा। आज 30वें साल की शुरुआत में मंदिर निर्माण का काम शुरू हुआ है।
We'd taken a resolution. I remember the then RSS chief Balasaheb Deoras telling us that we'll have to struggle for 20-30 yrs, only then will this be fulfilled. We struggled for 30 years & in the 30th year, we've attained the joy of fulfilling our resolution: RSS Chief. #RamMandir pic.twitter.com/tsj6SYkeex
— ANI (@ANI) August 5, 2020
National News inextlive from India News Desk